करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-3 & 4 दिसंबर, 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान भारत का पहला रेनबो मॉडल मतदान केंद्र कहां स्थापित किया गया था?
(a) रायपुर उत्तर, छत्तीसगढ़
(b) पखांजूर, छत्तीसगढ़
(c) तुइचांग, मिजोरम
(d) सिद्दीपेट, तेलंगाना
उत्तर (b)
प्रश्नः ग्रैंडमास्टर टाइटल हासिल करने वाली तीसरी भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी कौन बनी हैं?
(a दिव्या देशमुख
(b) वैशाली रमेशबाबू
(c) वंतिका अग्रवाल
(d) तानिया सचदेव
उत्तर (b)
प्रश्नः WISE पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी हैं?
(a) सफ़ीना हुसैन
(b) सुधा मूर्ति
(c) नजमा अख्तर
(d) शांतिश्री धुलीपुड़ी पंडित
उत्तर (a)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्न: भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती की तारीख 3 दिसंबर से बदलकर 4 दिसंबर 2023 क्यों कर दी?
(a) चक्रवात मिचौंग के कारण
(b) मिज़ो त्योहार के कारण
(c) 3 दिसंबर को कुछ सीटों पर वोटिंग के चलते
(d) क्योंकि 3 दिसंबर रविवार था
उत्तर (d)
प्रश्नः किस देश ने ‘माइचौंग’ चक्रवात का नाम प्रस्तावित किया था?
(a) थाईलैंड
(b) भूटान
(c) म्यांमार
(d) कंबोडिया
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः भारत को निम्नलिखित में से किस श्रेणी के तहत 2024-25 के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (आईएमओ) परिषद के लिए फिर से चुना गया?
(a) अंतरराष्ट्रीय शिपिंग सेवाएं प्रदान करने में सबसे अधिक हित वाले देश
(b) अंतरराष्ट्रीय समुद्री व्यापार में सबसे अधिक हित वाले देश
(c) अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग को सुरक्षा प्रदान करने में सबसे अधिक हित रखने वाले देश
(d) समुद्री पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित करने में सबसे अधिक हित वाले देश
उत्तर (b)
प्रश्नः COP28 स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किस तिथि को किया गया?
(a) 30 नवंबर 2023
(b) 2 दिसंबर 2023
(c) 1 दिसंबर 2023
(d) 3 दिसंबर 2023
उत्तर (d)
प्रश्नः सैंड्रा डे ओ’कॉनर, जिनका हाल ही में निधन हो गया, थीं:
(a) अमेरिका की पहली महिला रक्षा मंत्री
(b) अमेरिका की पहली महिला विदेश मंत्री
(c) अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश
(d) पहली महिला सीआईए प्रमुख
उत्तर (c)
प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों द्वारा सहमत “नुकसान एवं क्षति” निधि किससे संबंधित है?
(a) अंतरिक्ष मलबा
(b) जलवायु परिवर्तन
(c) कोविड महामारी
(d) गृहयुद्ध
उत्तर (b)
प्रश्नः कोडेक्स एलिमेंटेरियस कमीशन (सीएसी) ने निम्नलिखित में से किसके लिए वैश्विक मानकों के विकास के लिए भारत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है?
(a) बासमती चावल
(b) जैविक भोजन
(c) मिलेट्स
(d) फोर्टिफाइड चावल
उत्तर (c)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251