एलाइड क्लाइमेट पार्टनर्स (ACP)

विश्व की कुछ सबसे बड़ी चैरिटी संस्थाओं ने विकासशील देशों में 11 बिलियन डॉलर का निवेश जुटाने के प्रयास में क्लाइमेट फाइनेंस वेंचर में विश्व बैंक समूह की निजी निवेश ब्रांच इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (International Finance Corporation: IFC) के साथ हाथ मिलाया है।

1 दिसंबर को लॉन्च “एलाइड क्लाइमेट पार्टनर्स (Allied Climate Partners: ACP) प्लेटफॉर्म समूह का लक्ष्य शुरुआती 825 मिलियन डॉलर का उपयोग करके इस तरह के सार्वजनिक और निजी धन स्रोतों के किसी भी पिछले मिक्सिंग की तुलना में कहीं अधिक निजी नकदी आकर्षित करना है।

एलाइड क्लाइमेट पार्टनर्स  जैसे उद्यम इस अंतर को पाटने में मदद कर सकते हैं क्योंकि पब्लिक या चैरिटी धन अधिक रिस्क को अवशोषित करता है, उदाहरण के लिए किसी परियोजना के पहले नुकसान को उठाना।  

error: Content is protected !!