नॉर्डिक-बाल्टिक आठ (NB8)

हाल ही में, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि नॉर्डिक-बाल्टिक आठ (NB8) देशों के साथ भारत की भागीदारी हाल के वर्षों में काफी मजबूत हुई है, जिसमें समूह के देशों के साथ घनिष्ठ व्यापार-से-व्यापार सहयोग को बढ़ावा देने के लिए “उचित संस्थागत ढांचे” की स्थापना पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में दूसरे CII इंडिया नॉर्डिक बाल्टिक बिजनेस कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए जयशंकर ने NB8 देशों के साथ भारत के संबंधों के विस्तार पर प्रकाश डाला।

नॉर्डिक बाल्टिक आठ (NB8) एक क्षेत्रीय सहयोग फॉर्मेट है जिसमें डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, आइसलैंड, लातविया, लिथुआनिया, नॉर्वे और स्वीडन शामिल हैं।

error: Content is protected !!