सिस्टम फॉर एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग असेसमेंट एंड रैंकिंग (SAMAR) सर्टिफिकेट
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भारतीय डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग से डिफेंस प्रोडक्शन में क्वालिटी कल्चर बनाने को कहा है और इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा करने के लिए आवश्यक बताया है।
रक्षा मंत्री 29 नवंबर, 2023 को नई दिल्ली में ‘रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भरता के लिए गुणवत्ता ओडिसी’ विषय पर DRDO क्वालिटी कॉन्क्लेव के पूर्ण सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने एलिजिबल इंडस्ट्री प्रतिनिधियों को सिस्टम फॉर एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग असेसमेंट एंड रैंकिंग (System for Advanced Manufacturing Assessment and Ranking :SAMAR) सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत किया।
DRDO ने क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) के सहयोग से SAMAR सर्टिफिकेट विकसित किया है, जो MSME सहित रक्षा विनिर्माण उद्यमों की परिपक्वता को मापने के लिए एक बेंचमार्क है। DRDO सूक्ष्म और लघु उद्योगों को रियायती लागत पर SAMAR की पेशकश कर रहा है।