करेंट अफेयर्स टेस्ट क्विज (MCQ)-एकदिवसीय परीक्षा-29 & 30 नवंबर, 2023
ये CURRENT AFFAIRS प्रश्न BPSC, UPPCS, RPSC, UKPSC, JPSC, HPSC, MPPSC, SSC, RAILWAY, BANKING, B-ED, CTET, NDA, CDS etc के लिए अति उपयोगी हैं। पूरे 30 दिनों का प्रश्न एक PDF में व्याख्या सहित: 55 रुपये (ONE MONTH), एक साल के लिए SUBSCRIPTION: 600 रुपये (PDF+ DAILY EXPLANAITON VIEW ON GIVEN LINK). WhatsApp: 7428811251 (E-Mail: [email protected]). ये प्रश्न सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हैं। Copyright@GS TIMES
GS TIMES मासिक करेंट अफेयर्स (OBJECTIVE) क्विज व्याख्या सहित PDF DOWNLOAD करने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः किस राज्य के राज्यपाल ने स्क्वाड्रन लीडर मनीषा पाधी को पहली भारतीय महिला एड-डी-कैंप (ADC) नियुक्त किया?
(a) मिजोरम
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) उत्तराखंड
उत्तर (A)
प्रश्न: समलैंगिक विवाह को वैध बनाने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश कौन सा है?
(a) श्रीलंका
(b) मालदीव
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
उत्तर (d)
प्रश्नः 100% सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल (SAF) का उपयोग करने वाली पहली ट्रांस-अटलांटिक उड़ान कहां से रवाना हुई?
(a) पेरिस
(b) बर्लिन
(c) लंदन
(d) मियामी
उत्तर (c)
UPSC प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा डेली करेंट अफेयर्स टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस फिल्म ने प्रतिष्ठित ICFT-UNESCO गांधी पदक जीता?
(a) ड्रिफ्ट
(b) ब्लागाज लेसन्स
(c) पार्टी ऑफ फूल्स
(d) व्हेन द सीडलिंग्स ग्रो
उत्तर (a)
प्रश्नः 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ‘गोल्डन पीकॉक’ पुरस्कार जीता?
(a) पार्टी ऑफ फूल्स
(b) एंडलेस बॉर्डर्स
(c) ड्रिफ्ट
(d) व्हेन द सीडलिंग्स ग्रो
उत्तर (b)
प्रश्नः 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किन्हें सम्मानित किया गया?
(a) डेन्जेल वाशिंगटन
(b) रॉबर्ट डी नीरो
(c) मॉर्गन फ्रीमैन
(d) माइकल डगलस
उत्तर (d)
UPSC प्रारंभिक परीक्षा वीकली करेंट अफेयर्स टेस्ट (45 प्रश्न) के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रश्नः 54वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में निम्नलिखित में से किसे सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज (ओटीटी) का पुरस्कार मिला?
(a) रॉकेट बॉयज़
(b) एस्पिरैंट्स
(c) अनदेखी
(d) पंचायत सीज़न 2
उत्तर (d)
प्रश्नः किस भारतीय उपग्रह ने अपने 600वें गामा-रे बर्स्ट (GRB) का सफलतापूर्वक पता लगाया?
(a) अनुसैट
(b) मेघा-ट्रॉपिक्स
(c) एस्ट्रोसैट
(d) जीसैट-18
उत्तर (c)
प्रश्नः हिंद महासागर टूना आयोग (IOTC) के डेटा संग्रह और सांख्यिकी पर 19वें कार्य दल (WPDCS19) का मेजबान शहर कौन सा था?
(a) चेन्नई
(b) मुंबई
(c) गोवा
(d) कोलकाता
उत्तर (b)
प्रश्नः किस संगठन ने फास्टर 2.0 पोर्टल लॉन्च किया?
(a) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(b) भारतीय रिजर्व बैंक
(c) नीति आयोग
(d) पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण
उत्तर (a)
प्रतिदिन QUIZ, उत्तर और व्याख्या देखने के लिए तथा मासिक PDF सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें
PDF DOWNLOAD: प्रतिमाह की करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर और व्याख्या की PDFके लिए यहाँ क्लिक करें
करेंट अफेयर्स क्विज, उत्तर एवं व्याख्या की पीडीएफ माह के अंत में उपलब्ध होती है। आप इसे 60 रुपये का भुगतान कर एक महीने के लिए या 600 रुपये का भुगतान कर एक साल के लिए अपनी ई-मेल पर प्राप्त कर सकते हैं। CLICK HERE
E-Mail: [email protected]/WhatsApp: 7428811251