बर्नार्डिनेली-बर्नस्टीन (Bernardinelli–Bernstein) धूमकेतु

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) ने खगोलविदों द्वारा देखे गए अब तक के सबसे बड़े बर्फीले धूमकेतु (Largest icy Comet) की पुष्टि की है।

  • सामान्य से 50 गुना बड़े नुक्लियस वाला यह धूमकेतु 22,000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह पृथ्वी के करीब नहीं जाएगा।
  • नासा ने इस धूमकेतु, C/2014 UN271 को ‘बर्नार्डिनेली-बर्नस्टीन’ (Bernardinelli–Bernstein) नाम दिया है। खगोलविदों पेड्रो बर्नार्डिनेली और गैरी बर्नस्टीन द्वारा इसकी खोज के बाद इस धूमकेतु को यह नाम दिया गया है।
  • यह स्पेशल धूमकेतु सूर्य के बहुत करीब पाया गया है जिसका द्रव्यमान (अंतिरक्ष में भार) 500 ट्रिलियन टन है।
  • नासा ने कहा है कि इस धूमकेतु का अनुमानित व्यास 80 मील से भी ज्यादा हो सकता है. जिसका अर्थ है कि यह अमेरिकी राज्य रोड आइलैंड से भी बड़ा है।
  • इसकी सबसे नजदीक दूरी सूर्य से 1 अरब मील दूरी होगा और यह स्थिति भी वर्ष 2031 से पहले नहीं होगा।
  • इसे पहली बार 2010 में देखा गया था लेकिन अब हबल ने इसके अस्तित्व की पुष्टि की है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!