अल धफरा: UAE ने दुनिया के सबसे बड़े सिंगल-साइट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया

संयुक्त अरब अमीरात ने आगामी संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP28) से पहले दुनिया के सबसे बड़े सिंगल-साइट सौर ऊर्जा प्लांट का उद्घाटन किया है।

2-गीगावाट  की क्षमता वाला अल धफरा (Al Dhafra Solar) सोलर फोटोवोल्टिक इंडिपेंडेंट पावर प्रोजेक्ट अबू धाबी शहर से 35 किलोमीटर दूर स्थित है और लगभग 200,000 घरों को बिजली देने के लिए पर्याप्त बिजली पैदा करेगा।

इस संयंत्र से सालाना 2.4 मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन होने का अनुमान है।  यह परियोजना अबू धाबी फ्यूचर एनर्जी कंपनी (मसदर) और उसके साझेदार अबू धाबी नेशनल एनर्जी कंपनी (टीएक्यूए), ईडीएफ रिन्यूएबल्स और जिन्कोपावर द्वारा विकसित की गई है ।

इस परियोजना में लगभग 4 मिलियन बायफेशियल सौर पैनल हैं। परियोजना अभी भी अपने प्लानिंग चरण में है, लेकिन, एक बार चालू होने के बाद, यह 2 गीगावॉट बिजली उत्पन्न करेगी, जिससे यूएई के CO2 उत्सर्जन में प्रति वर्ष 3.6 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक की कमी आएगी। यह लगभग 720,000 कारों को सड़कों से हटाने के बराबर है।

वर्तमान में, दुनिया का सबसे बड़ा सौर संयंत्र 1.2 गीगावॉट नूर अबू धाबी परियोजना है, जिसका संचालन अप्रैल 2019 में शुरू हुआ। नई अल धफरा परियोजना इस मौजूदा साइट के आकार को लगभग दोगुना कर देगी। गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात इस वर्ष 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

error: Content is protected !!