सेबी ने इन्वेस्टर रिस्क रिडक्शन एक्सेस (IRRA) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने 20 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में इन्वेस्टर रिस्क रिडक्शन एक्सेस (IRRA) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया।
IRRA प्लेटफॉर्म के बारे में
इन्वेस्टर रिस्क रिडक्शन एक्सेस (IRRA) एक ऐसा मंच है जो सेबी के साथ पंजीकृत ट्रेडिंग सदस्य या स्टॉक ब्रोकर द्वारा सामना की जाने वाली टेक्निकल गड़बड़ियों की स्थिति में निवेशकों के लिए ‘सिक्योरिटी नेट’ के रूप में कार्य करेगा।
यह निवेशकों को स्टॉक ब्रोकर्स की ओर से व्यवधान की स्थिति में ओपन पोजीशन को स्क्वायर ऑफ करने और पेंडिंग ऑर्डर को रद्द करने का मौका प्रदान करेगा।
IRRA को सभी स्टॉक एक्सचेंजों – BSE, NSE, NCDEX, MCX और मेट्रोपॉलिटन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MSE) ने संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।
इसे प्राइमरी साइट और डिजास्टर रिकवरी वेबसाइट, दोनों पर ट्रेडिंग मेंबर्स की ओर से तकनीकी गड़बड़ियों की स्थिति में निवेशकों के रिस्क को कम करने के लिए विकसित किया गया है।
इसका उद्देश्य निवेशकों को तकनीकी खराबी या अप्रत्याशित आउटेज के मामले में IRRA प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपनी ओपन पोजीशन को स्क्वायर ऑफ/क्लोज करने और पेंडिंग ऑर्डर को रद्द करने का अवसर प्रदान करना है। ऐसी स्थिति तब आती है जब ट्रेडिंग मेंबर्स की वेबसाइट अनएक्सेसेबल हो जाती है।
इस प्लेटफ़ॉर्म को ट्रेडिंग मेंबर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है जब उन्हें किसी तकनीकी गड़बड़ी का सामना करना पड़ता है जिससे एक्सचेंजों में कस्टमर्स को सर्विस देने की उनकी क्षमता प्रभावित होती है।
स्टॉक एक्सचेंज कनेक्टिविटी, ऑर्डर फ्लो और सोशल मीडिया पोस्ट जैसे मापदंडों की भी निगरानी कर सकते हैं और स्वत: संज्ञान लेकर IRRA सेवा को सक्षम करने की पहल कर सकते हैं।