पिकोसिस्टिस सेलिनारम  (Picocystis Salinarum)

पिकोसिस्टिस सेलिनारम  (Picocystis Salinarum) ग्रीन शैवाल की प्रजाति है। यह काफी छोटी होती है। यह अत्यधिक खारा-क्षारीय/हाइपरसॉमिक स्थितियों के अनुरूप खुद को ढालकर सबसे कठिन परिस्थितियों में भी जीवित रहती है।

यह माइक्रोएल्गल बायो-प्रोडक्ट्स और पौधों को लवण सहिष्णु बनाने जैसे जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काफी उपयोगी हो सकती है। पिकोसिस्टिस सेलिनारम हाइपरसैलिन सोडा वाली सांभर झील (राजस्थान) में पाई जाती है।

यह कठिन वातावरण में भी जीवित रह सकता है। हालांकि यह शैवाल दुनिया भर में खारे-सोडा झीलों में पाया जाता है, लेकिन इसे पहली बार भारत में केवल सांभर झील में देखा गया है।

error: Content is protected !!