“आईना डैशबोर्ड फॉर सिटीज” पोर्टल
आईना डैशबोर्ड फॉर सिटीज’ (AAINA Dashboard for Cities) पोर्टल को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा 13 नवंबर, 2023 को लाइव कर दिया गया है।
देश भर के शहरी स्थानीय निकाय (ULBs) इस पोर्टल पर उपलब्ध नियमित आधार पर स्वेच्छा से अपना प्रमुख डेटा अपलोड कर सकते हैं।
आईना डैशबोर्ड का प्राथमिक उद्देश्य शहरों को (i) यह देखने में मदद करना है कि वे अन्य शहरों की तुलना में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, (ii) संभावनाओं और सुधार के क्षेत्रों का पता लगाने में मदद कर प्रेरित करना और (iii) अग्रणी शहरी स्थानीय निकायों से सीखने का अवसर प्रदान करना है।
इस पोर्टल पर ULBs की रैंकिंग नहीं की जायेगी।
आईना डैशबोर्ड समान रूप से स्थित विभिन्न शहरों की तुलना करने और विभिन्न शहरों के बेहतर उदाहरणों से सीखनेको बढ़ावा देने के एक टूल के रूप में काम करेगा।
इस डैशबोर्ड पर ULBs पांच थीमेटिक क्षेत्रों में डेटा शेयर करेंगे; (i) राजनीतिक और प्रशासनिक संरचना, (ii) वित्त, (iii) योजना, (iv) नागरिक केन्द्रित शासन और (v) बुनियादी सेवाओं के वितरण।