दयापार विंड परियोजना
NTPC रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने 4 नवंबर, 2023 को गुजरात के कच्छ इलाके के दयापार में स्थित अपनी पहली परियोजना -50 मेगावाट की पवन परियोजना- के वाणिज्यिक संचालन की घोषणा की है।
इसके साथ ही, एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 73,874 मेगावाट की हो गई है और एनटीपीसी समूह की कुल आरई परिचालन क्षमता अब 3,364 मेगावाट हो गई है।
दयापार विंड (Dayapar Wind) एनटीपीसी आरईएल की पहली परियोजना है और यह नए भारतीय विद्युत ग्रिड कोड और कॉमन नेटवर्क एक्सेस रेजिम के तहत वाणिज्यिक घोषित होने वाली भारत की पहली क्षमता है।