कावा इजेन क्रेटर झील

कॉपरनिकस सेंटिनल-2 मिशन (Copernicus Sentinel-2) ने इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में स्थित कावा इजेन क्रेटर झील (Kawah Ijen Crater Lake) की आश्चर्यजनक तस्वीरें खींची हैं।

इसे ‘पृथ्वी पर सबसे बड़ा अम्लीय कड़ाही’ (‘largest acid cauldron on Earth) की संज्ञा दी गयी है।

यह झील, जो अपने आकर्षक फ़िरोज़ा नीले पानी के लिए जानी जाती है, दुनिया की सबसे बड़ी अम्लीय झील (world’s largest acidic lake) है।

यह झील सल्फ्यूरिक और हाइड्रोक्लोरिक एसिड की उच्च सांद्रता के साथ-साथ घुले हुए खनिजों से भरी हुई है।

कावा इजेन क्रेटर झील के पानी का pH मान कार बैटरी एसिड के समान 0.5 से कम है।

यह गर्म, ज्वलनशील सल्फरस गैसों का भी उत्सर्जन करता है जो पृथ्वी के ऑक्सीजन युक्त वातावरण के संपर्क में आने पर प्रज्वलित हो जाती हैं।

ये गैसें नीली लौ के साथ धधकती हैं, जिससे रात के समय एक मनमोहक दृश्य बनता है जो झील के रहस्य को और बढ़ा देता है।

SENTINEL-2 एक यूरोपीय वाइड-स्वाथ, हाई-रिज़ॉल्यूशन, मल्टी-स्पेक्ट्रल इमेजिंग मिशन है।

error: Content is protected !!