एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (Advocate-on-Record: AoR)

हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वहीन मामला दायर करने के लिए एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (Advocate-on-Record: AoR) की खिंचाई की और जनहित याचिका खारिज कर दी।

न्यायालय ने वकील को फटकार लगाते हुए कहा कि एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड केवल “हस्ताक्षर करने वाला अथॉरिटी” नहीं हो सकता।

एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (Advocate-on-Record: AoR)

गौरतलब है कि केवल एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (AoR) ही सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष मामले दायर कर सकता है।

एक AoR अदालत के समक्ष बहस करने के लिए वरिष्ठ वकीलों सहित अन्य वकीलों को शामिल कर सकता है, लेकिन AoR मूल रूप से वादी और देश की सर्वोच्च अदालत के बीच की कड़ी है

पात्रता मानदंडों को पूरा करने और कठिन परीक्षा पास करने के बाद, एक वकील AoR बनने के लिए योग्य होता है।

AoR विशिष्ट वकीलों का एक समूह है जिनकी कानूनी प्रैक्टिस ज्यादातर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष होती है। हालांकि, वे अन्य अदालतों में भी पेश हो सकते हैं। इस प्रथा के पीछे विचार यह है कि विशेष योग्यता वाला एक वकील, जिसे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ही चुना जाता है, सुप्रीम कोर्ट में किसी केस पर सुनवाई के दौरान बहस के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट अभियोजन के लिए अंतिम सहारा वाला न्यायालय है।

सुप्रीम कोर्ट नियम, 2013 एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (AoR) के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित करते हैं। एक वकील को एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (AoR) का दर्जा प्राप्त करने के लिए न्यायालय द्वारा निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है।

साथ ही वकील को परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होने के लिए विशिष्ट मानदंडों को पूरा करना होता है।

परीक्षा देने के लिए वकील को अदालत द्वारा अनुमोदित एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड (AoR) के साथ कम से कम एक वर्ष तक प्रशिक्षण लेना होता है। प्रशिक्षण शुरू करने से पहले उसे कम से कम चार साल का अभ्यास भी करना होता है।

AoR का दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के 16 किलोमीटर के दायरे में एक कार्यालय होना चाहिए।

error: Content is protected !!