राजाजी टाइगर रिजर्व संरक्षण फाउंडेशन
उत्तराखंड सरकार ने राजाजी टाइगर रिजर्व में और उसके आसपास के भूक्षेत्र के पारिस्थितिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में तेजी लाने के लिए राजाजी टाइगर रिजर्व संरक्षण फाउंडेशन (Rajaji Tiger Reserve Conservation Foundation) की स्थापना करने का निर्णय लिया है।
राजाजी टाइगर रिजर्व के बारे में
1983 में उत्तराखंड के तीन वन्यजीव अभयारण्यों – राजाजी, मोतीचूर और चिल्ला – को मिलाकर राजाजी राष्ट्रीय उद्यान की आशय अधिसूचना जारी की गई थी।
इसका नाम प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी सी. राजगोपालाचारी के नाम पर रखा गया था जो “राजाजी” के नाम से प्रसिद्ध थे। राजाजी राष्ट्रीय उद्यान 820.42 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है।
राजाजी टाइगर रिजर्व को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधान के तहत अधिसूचित किया गया था।
टाइगर रिज़र्व ताज़ी और साफ़ हवा प्रदान करता है और उत्तराखंड के तीन प्रमुख शहरों – देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश के फेफड़ों के रूप में काम करता है।
राजाजी टाइगर रिजर्व शिवालिक श्रेणी की पहाड़ियों और तलहटी में स्थित है और शिवालिक पारिस्थितिकी तंत्र का प्रतिनिधित्व करता है।
राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघ और एशियाई हाथियों की बड़ी आबादी प्राप्त होती है।
यह विभिन्न प्रकार के जंगली जानवरों जैसे तेंदुआ, जंगली बिल्ली, हिमालयी काला भालू, स्लॉथ भालू, धारीदार लकड़बग्घा, गोरल, सांभर, जंगली सुअर, चित्तीदार हिरण, बार्किंग डियर और कई अन्य जानवरों का हैबिटेट है।