सुपर पावर रिटेलर प्रोग्राम

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) ने ओडिशा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में खुदरा विक्रेता समुदाय को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कौशल भारत मिशन के तहत सुपर पावर रिटेलर प्रोग्राम (Super Power Retailer Program) का शुभारंभ करने के लिए कोका-कोला इंडिया के साथ साझेदारी की घोषणा की।

सुपर पावर रिटेलर प्रोग्राम

यह कार्यक्रम ओडिशा राज्य में संचालित किया जा रहा है।

सुपर पावर रिटेलर का शुभारंभ खुदरा विक्रेताओं को सशक्त बनाएगा और उन्हें अपने व्यवसाय का विस्तार करने तथा उपभोक्ता आधारित अनुभवों को बढ़ाने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

यह पहल खुदरा विक्रेताओं के कौशल, पुन: कौशल और कौशल में वृद्धि करके भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

यह पहल देश के 1 करोड़ 40 लाख खुदरा विक्रेताओं को स्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल के माध्यम से 14 घंटे का गुणवत्तापूर्ण खुदरा प्रशिक्षण प्रदान करेगी। ऐसे विक्रेताओं को व्यावसायिक रणनीतियों की योजना बनाने और उन्हें लागू करने तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा विस्तारित विशाल अवसरों का उपयोग करने के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा।

सुपर पावर रिटेलर कार्यक्रम खुदरा विक्रेताओं के सशक्तिकरण व प्रगति को सुविधाजनक बनाएगा, जो कार्यबल का सहयोग करने में स्किल इंडिया के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

यह पहल आज के आधुनिक खुदरा बिक्री क्षेत्र में ऐसे विक्रेताओं की कुशलता और क्षमता के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करके उन्हें सक्षम बनाने पर केंद्रित है। इसका मकसद छोटे एवं सूक्ष्म खुदरा विक्रेताओं को प्रशिक्षण प्रदान करना, उन्हें उपभोक्ता व्यवहार व उनकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने के लिए आवश्यक ज्ञान तथा कौशल से लैस करना है।

खुदरा विक्रेताओं को कौशल, उपकरण और आवश्यक तकनीकें प्रदान की जाएंगी, जो लगातार बदलते रिटेल इकोसिस्टम में सफल होने और सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों का विस्तार करने के लिए आवश्यक हैं।

इस पहल के अनुसार पारंपरिक खुदरा विक्रेताओं को उनके व्यवसाय को और अधिक लाभदायक बनाने के साथ-साथ उनके व्यवसाय में आवश्यक कौशल कि बढ़ोतरी के लिए सही कौशल सेट उपलब्ध कराया जाएगा। 14 घंटे के प्रशिक्षण में दो घंटे का कक्षा सत्र और 12 घंटे का डिजिटल प्रशिक्षण शामिल होगा।

error: Content is protected !!