भारतीय लाइटहाउस फेस्टिवल

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने 23 सितंबर 2023 को गोवा के पणजी में ऐतिहासिक किले अगौड़ा में ‘भारतीय प्रकाश स्तंभ उत्सव’ या भारतीय लाइटहाउस महोत्सव (Lighthouse Festival) के पहले संस्करण का उद्घाटन किया।

इस महोत्सव का उद्देश्य भारत के 75 प्रतिष्ठित लाइट हाउस के समृद्ध समुद्री इतिहास को पुनर्जीवित करना और दुनिया के सामने उनकी शानदार गाथाओं को सामने लाना है।

भारत सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय का लक्ष्य ऐतिहासिक स्थलों को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलों में विकसित करने के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी मार्ग के लिए आधार तैयार करने के लिए इंडियन लाइट हाउस महोत्सव का लाभ प्राप्त करना है।

लाइट हाउस और लाइटशिप महानिदेशालय ने पहले ही 75 ऐसे लाइट हाउस की पहचान कर ली है।

लाइटहाउस अधिनियम, 1927 को निरस्त करके समुद्री परिवहन के लिए समुद्री सहायता अधिनियम, 2021 लागू किया गया है। इसके अंतर्गत हेरिटेज लाइट हाउस की नई अवधारणा प्रस्तुत की गयी है,।

error: Content is protected !!