द फाइव आइज़ (Five Eyes)

हाल में कनाडा के प्रधानमंत्री ने कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की जून 2023 में हत्या में “भारतीय एजेंटों” के शामिल होने का  आरोप लगाया।

कनाडा के प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उसकी जांच  में,फाइव आईज इंटेलिजेंस गठबंधन के एक सदस्य ने भी उसकी मदद की है।

द फाइव आइज़ (Five Eyes) अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से मिलकर बना एक खुफिया जानकारी साझा करने वाला एक नेटवर्क है।

इसकी जड़ें मूल रूप से 1946 में संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के बीच खुफिया सिग्नल्स को साझा करने के तरीके के रूप में बनाए गए गठबंधन से जुड़ी हैं। 1948 में इसका विस्तार कनाडा को शामिल करने के लिए और 1955 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को शामिल करने के लिए किया गया था।

अन्य देश भी, जिन्हें “तृतीय पक्ष भागीदार” कहा जाता है, गठबंधन के साथ जानकारी साझा करते हैं लेकिन औपचारिक भागीदार नहीं हैं।

error: Content is protected !!