ब्रांट लाइन (Brandt Line)
1980 के दशक में, ब्रांट लाइन (Brandt Line) को यह दर्शाने के तरीके के रूप में विकसित किया गया था कि कैसे दुनिया भौगोलिक रूप से अपेक्षाकृत अमीर (उत्तर) और गरीब देशों (दक्षिण) में विभाजित थी।
ब्रांट लाइन 1980 में विली ब्रांट (जर्मन चांसलर) द्वारा प्रस्तावित की गई थी।
इस मॉडल के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को छोड़कर लगभग सभी अमीर देश उत्तरी गोलार्ध में स्थित हैं।
गरीब देश अधिकतर उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों और दक्षिणी गोलार्ध में स्थित हैं।