पुराने संसद भवन और चौसठ योगिनी मंदिर

पुराने संसद भवन को ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर एडविन लुटियंस और हर्बर्ट बेकर द्वारा डिजाइन किया गया था और 1927 में पूरा किया गया था। यह माना जाता  है कि मध्य प्रदेश के मुरैना के मितावली गांव में स्थित चौसठ योगिनी मंदिर के गोलाकार आकार ने काउंसिल हाउस यानी भारत के पुराने संसद भवन के डिजाइन को प्रेरित किया था।

मध्य प्रदेश सरकार की वेबसाइट के अनुसार, चौसठ योगिनी मंदिर भूकंपीय जोन 3 क्षेत्र में है। 1300 के दशक में अपने निर्माण के बाद से, मंदिर ने कई भूकंपों का सामना किया है और लगभग कोई दृश्य क्षति नहीं हुई है।

यही कारण हो सकता है कि लुटियंस ने ऐसे असामान्य आकार की इमारत से प्रेरणा ली हो।

भव्य चौसठ योगिनी मंदिर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में ग्वालियर से लगभग 40 किलोमीटर दूर मितावली में एक पहाड़ी के ऊपर स्थित है।

मुरैना जिले की वेबसाइट के अनुसार, इसका निर्माण 1323 के आसपास कच्छपघाट वंश के राजा देवपाल ने करवाया था।

64 (हिंदी में चौंसठ) योगिनियों को समर्पित, इसकी वास्तुकला एक देवता को समर्पित मंदिरों से अलग है।

माना जाता है कि 64 योगिनियाँ शक्तिशाली योद्धा और सिद्ध और तंत्र-मन्त्र से संबंधित थीं।

मितावली मंदिर गोलाकार है, जिसमें 64 कक्ष हैं जो 64 योगिनियों को समर्पित हैं, और एक केंद्रीय मंदिर शिव को समर्पित है

वैसे अधिकांश हिंदू मंदिरों में एक शिखर दिखाई देता है, लेकिन मितावली मंदिर, अन्य चौसठ योगिनी मंदिरों की तरह, हाइपेथ्रल है, जिसका अर्थ है कि इसमें कोई छत नहीं है।  

error: Content is protected !!