भारतीय स्टेट बैंक ने ‘नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड’ लॉन्च किया

देश के सबसे बड़े ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक ने ‘नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड’ (Nation First Transit Card) लॉन्च किया है, जो ग्राहकों को बिना किसी बाधा के और सुविधाजनक आवागमन अनुभव प्रदान करता है और मेट्रो, बसों, वॉटर फ़ेरी, पार्किंग आदि में एक ही कार्ड  से आसान डिजिटल टिकटिंग किराया भुगतान सुनिश्चित करता है।

इसके अलावा, व्यक्ति इस कार्ड का उपयोग रिटेल और ई-कॉमर्स भुगतान करने के लिए भी कर सकते हैं।

नेशन फर्स्ट ट्रांजिट कार्ड RuPay और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) तकनीक द्वारा संचालित है।

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के बारे में

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) एक इंटर-सिस्टम ट्रांसपोर्ट कार्ड है जिसे 4 मार्च, 2019 को लॉन्च किया गया था।

NCMC कार्ड में 2 उपकरण हैं – एक नियमित डेबिट कार्ड जिसका उपयोग एटीएम में किया जा सकता है, और एक स्थानीय वॉलेट (संग्रहीत मूल्य खाता), जिसका उपयोग कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए किया जा सकता है, सर्वर पर वापस जाने या अतिरिक्त प्रमाणीकरण की आवश्यकता के बिना।

यह कल्पना की गई है कि देश भर में सभी लोकल जर्नी आवश्यकताओं के लिए एक ही कार्ड उपयोग योग्य होगा।

यह कार्ड यात्रियों को यात्रा, टोल शुल्क (टोल टैक्स), रिटेल खरीदारी के साथ-साथ पैसे निकालने के लिए भुगतान करने की अनुमति देता है।

यह कार्ड कई परिवहन प्रणालियों पर यात्रा स्मार्ट कार्ड के रूप में कार्य कर सकता है।

कार्ड का विचार सबसे पहले डीपनिंग ऑफ डिजिटल पेमेंट्स (CDDP) समिति द्वारा सामने लाया गया था, जिसे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा स्थापित किया गया था और इसकी अध्यक्षता इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि ने की थी।

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा एक कॉमन कॉन्टैक्टलेस परिवहन समाधान प्रदान करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया।  

NCMC कार्ड नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित रुपे प्लेटफॉर्म पर निर्भर करता है

यह कार्ड भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक और अन्य सहित 25 बैंकों द्वारा प्रीपेड, डेबिट या क्रेडिट RuPay कार्ड के रूप में जारी किया जाता है।

कार्ड में पैसे जमा करने का प्रावधान है, जिसका उपयोग टोल ट्रांजिट, पार्किंग  जैसे विभिन्न उपयोग के मामलों में कॉन्टैक्टलेस पेमेंट  के लिए किया जा सकता है। जिस वॉलेट में पैसे जमा किए जाते हैं उसे ग्लोबल/कार्ड वॉलेट कहा जाता है।

error: Content is protected !!