स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 पुरस्कारों की घोषणा

केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने 7 सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश के भोपाल में स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2023 (Swachh Vayu Sarvekshan 2023) के पुरस्कारों की घोषणा की।

प्रथम श्रेणी (मिलियन प्लस आबादी) के अंतर्गत इंदौर पहले स्थान पर रहा, इसके बाद आगरा और ठाणे का स्थान रहा। दूसरी श्रेणी (3-10 लाख आबादी) में अमरावती को पहला स्थान मिला, इसके बाद मुरादाबाद और गुंटूर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह तीसरी श्रेणी (3 लाख से कम आबादी) के लिए परवाणू ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसके बाद कालाअंब और अंगुल ने दूसरा स्थान हासिल किया।

इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई

उपर्युक्त पुरस्कार चौथा “इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काई” (स्वच्छ वायु दिवस 2023) के अवसर पर दिया गया। इस वर्ष इस दिवस की थीम थी-“स्वच्छ हवा के लिए एक साथ” (Together for Clean Air) ।

हर साल, 7 सितंबर को, दुनिया “नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु अंतर्राष्ट्रीय दिवस” (International Day of Clean Air for blue skies) मनाती है। इस दिवस का उद्देश्य वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए जागरूकता बढ़ाना और इस दिशा में प्रयास का समर्थन करना है।

राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP)

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय 2019 से भारत में शहर और क्षेत्रीय पैमाने पर वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए कार्यों को रेखांकित करते हुए एक राष्ट्रीय स्तर की रणनीति के रूप में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (National Clean Air Programme: NCAP) को लागू कर रहा है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहर विशिष्ट कार्य योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए 131 शहरों को चिन्हित किया गया है। NCAP लक्षित 131 शहरों की राष्ट्रीय स्तर की कार्य योजना, राज्य स्तरीय कार्य योजनाओं और शहर स्तरीय कार्य योजनाओं की तैयारी और कार्यान्वयन पर केंद्रित है।

NCAP के अंतर्गत मंत्रालय ने NCAP के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए एक पोर्टल ‘प्राण’ (PRANA) भी लॉन्च किया है।

इस पोर्टल में शहरों, राज्यों और लाइन मंत्रालयों की कार्य योजनाओं को प्रतिबिंबित किया जाएगा और उनके कार्यान्वयन की स्थिति के लिए निगरानी की जाएगी।

मिशन लाइफ

2021 में ग्लासगो में आयोजित UNFCCC -COP 26 के दौरान प्रधानमंत्री ने “मिशन लाइफ” लॉन्च किया, जिसका अर्थ है पर्यावरण के लिए जीवन शैली। मिशन का उद्देश्य व्यक्तियों का एक वैश्विक नेटवर्क बनाना और पोषण करना है, जिसमें पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली को अपनाने और बढ़ावा देने तथा जीवन को एक जन आंदोलन बनाने की साझा प्रतिबद्धता है।

अपशिष्ट प्रबंधन नियम

ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, ई-अपशिष्ट, जैव-चिकित्सा अपशिष्ट, बैटरी अपशिष्ट, निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट और टायर तथा खतरनाक अपशिष्ट को कवर करने वाले अपशिष्ट प्रबंधन नियमों की अधिसूचना जारी की गयी है।

विस्तारित उत्पादक उत्तरदायित्व (Extended Producer Responsibility) और प्रदूषक द्वारा भुगतान (Polluter Pays Principles) सिद्धांतों को शामिल किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उत्पादक/निर्माता पर्यावरण की दृष्टि से उचित तरीके से अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जिम्मेदार हैं।

SATAT योजना

सरकार की SATAT (किफायती परिवहन की ओर सतत विकल्प/Sustainable Alternative Towards Affordable Transportation) योजना का उद्देश्य कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) उत्पादन संयंत्र स्थापित करना और हरित ईंधन के रूप में उपयोग के लिए CBG को बाजार में उपलब्ध कराना है।

error: Content is protected !!