वॉकिंग लीव्स (Walking leaves)

वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने लीव इंसेक्ट्स  की सात नई प्रजातियों का अनावरण किया है, जिन्हें आमतौर पर वॉकिंग लीव्स (walking leaves) कहा जाता है।

ये कीड़े स्टिक और लीव्स कीटों के क्रम का हिस्सा हैं और अपने विचित्र रूप के लिए जाने जाते हैं। वे पौधों के कुछ हिस्सों जैसे टहनियाँ, छाल, या – पत्तों वाले कीड़ों के मामले में – पत्तियों के समान दिखते हैं।

उनका छलावरण न केवल शिकारियों के खिलाफ रक्षा तंत्र के रूप में कार्य करता है बल्कि वैज्ञानिक अध्ययन के लिए एक चुनौती भी है।

पहले यह सोचा जाता था कि भारत के कुछ वाकिंग लीव्स  कीट दक्षिण पूर्व एशिया में व्यापक रूप से फैली हुई प्रजाति के हैं। लेकिन अब शोधकर्ताओं को पता चला है कि ये वाकिंग लीव्स की एक बिल्कुल नई प्रजाति हैं।

ये निष्कर्ष न केवल वाकिंग लीव्स के व्यवस्थित अध्ययन के लिए बल्कि उनकी विविधता की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। इन भारतीय इंसेक्ट्स के नष्ट होने से न केवल किसी ज्ञात प्रजाति में संख्या में कमी आएगी; बल्कि  इसका मतलब होगा एक पूरी  प्रजाति का विलुप्त होना।

error: Content is protected !!