जैव विविधता पर अंतर्राष्ट्रीय मूलवासी फोरम (IIFB)
जैव विविधता पर अंतर्राष्ट्रीय मूलवासी फोरम (International Indigenous Forum on Biodiversity : IIFB) मूलवासी सरकारों, मूलवासी गैर-सरकारी संगठनों और मूलवासी विद्वानों और कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों का एक मंच है।
इसका आयोजन मूलवासी लोगों की रणनीतियों के समन्वय में मदद करने के लिए जैव विविधता कन्वेंशन (CBD) और अन्य महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण बैठकों के समय होता है।
इन बैठकों में, यह मंच सरकारी पक्षों को सलाह प्रदान करते हैं, और ज्ञान और संसाधनों के स्वदेशी अधिकारों को पहचानने और उनका सम्मान करने के लिए सरकारी दायित्वों के विश्लेषण को प्रभावित करते हैं।
IIFB का गठन नवंबर 1996 में ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना में जैव विविधता पर कन्वेंशन के पक्षकारों के तीसरे सम्मेलन (CoP III) के दौरान किया गया था।