सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने भारत-न्यू कार असेसमेंट (Bharat NCAP) कार्यक्रम की शुरुआत की

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने 22 अगस्त 2023 लप नई दिल्ली में भारत न्यू कार असेसमेंट कार्यक्रम (Bharat NCAP) की शुरुआत की।

Bharat NCAP की विशेषताएं

यह कार्यक्रम 3,500 किलोग्राम से कम वजन वाली M1 -1 श्रेणी के स्वीकृत वाहनों पर लागू होगा। यह ऐच्छिक कार्यक्रम है, जिसमें निर्धारित मॉडल वाले वाहनों की विभिन्न मॉडल की जांच की जायेगी। M1 -1 श्रेणी से तात्पर्य उन यात्री वाहनों से है जिनमें ड्राइवर की सीट के अलावा आठ से अधिक सीटें नहीं होंगी ।

यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर 2023 से शुरू होगा और ऑटोमोटिव उद्योग मानक (AIS) 197 पर आधारित होगा।

भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल NCAP) पर आधारित है, जो टुवर्ड्स जीरो फाउंडेशन की एक परियोजना है, जो एक यूके पंजीकृत चैरिटी है और जो दुनिया भर में संयुक्त राष्ट्र की सबसे महत्वपूर्ण मोटर वाहन सुरक्षा मानक को सार्वभौमिक रूप से अपनाने को बढ़ावा देती है।

यह तीन मापदंडों – वयस्क यात्री सुरक्षा, बाल यात्री सुरक्षा और कार में मौजूद सुरक्षा सहायता प्रौद्योगिकियों के मूल्यांकन के बाद एक वाहन को एक स्टार से पांच स्टार तक की रेटिंग देगा।

यह कार्यक्रम कुछ मामलों को छोड़कर स्वैच्छिक .इन कुछ मामलों में किसी लोकप्रिय वाहन मॉडल का बेस वैरिएंट (न्यूनतम 30,000 वाहनों की बिक्री), या जब सड़क परिवहन मंत्रालय बाजार की फीडबैक के आधार पर या सार्वजनिक सुरक्षा के हित में परीक्षण के लिए किसी कार मॉडल की सिफारिश करता है।

error: Content is protected !!