बागवानी क्लस्टर विकास कार्यक्रम
भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में अपर सचिव ने राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के बागवानी क्लस्टर विकास कार्यक्रम (Horticulture Cluster Development Programme: HCDP) की समीक्षा करने के लिए अनंतपुर जिले के नरपाला मंडल के कर्णपुडिकी गांव का दौरा किया। अनंतपुर को केले के लिए HCDP के तहत पायलट क्लस्टर के रूप में चुना गया है।
- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 55 बागवानी क्लस्टरों की पहचान की है, जिनमें से 12 को कार्यक्रम के पायलट लॉन्च के लिए चुना गया है।
- पायलट चरण के समूह केंद्रों में सेव के लिए शोपियां (जम्मू-कश्मीर) और किन्नौर (हिमाचल प्रदेश), आम के लिए लखनऊ (यूपी), कच्छ (गुजरात) और महबूबनगर (तेलंगाना), केले के लिए अनंतपुर (आंध्र प्रदेश) और थेनी (तमिलनाडु), अंगूर के लिए नासिक (महाराष्ट्र), अनानास के लिए सिपाहीजला (त्रिपुरा), सोलापुर (महाराष्ट्र) और चित्रदुर्ग (कर्नाटक) और हल्दी के लिए पश्चिम जयंतिया हिल्स (मेघालय) शामिल हैं। ।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)