MeitY सचिव ने ‘ग्राफीन-औरोरा कार्यक्रम’ लॉन्च किया
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने 14 अगस्त को केरल के मेकर विलेज कोच्चि में एक समारोह में ‘ग्राफीन-औरोरा कार्यक्रम’ (Graphene-Aurora program) लॉन्च किया है।
इस कार्यक्रम को डिजिटल यूनिवर्सिटी केरल द्वारा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और केरल सरकार और उद्योग भागीदारों के संयुक्त वित्त पोषण के साथ कार्यान्वित किया जाएगा।
प्रस्तावित परियोजना का उद्देश्य कार्बन के मूल्यवान अपरूप (allotrope) ग्राफीन के उत्पादन को बढ़ावा देना है जो देश के तकनीकी क्षेत्र में नवाचार का एक नया अध्याय स्थापित करेगा।
केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयास के रूप में उत्कृष्टता की एक ग्राफीन-निर्माण यूनिट शीघ्र ही कलामासेरी के मेकर गांव में शुरू की जाएगी।
‘इंडिया ग्राफीन इंजीनियरिंग एंड इनोवेशन सेंटर (I-GEIC)’ नामक एक सेक्शन 8 कंपनी (गैर-लाभकारी) की स्थापना की जाएगी और इसका प्रारंभिक ऑपरेशन तिरुवनंतपुरम में डिजिटल साइंस पार्क में केरल सरकार की हाल ही में खोली गई फैसिलिटी से शुरू होगा।
मेकर विलेज (Maker Village)
बता दें कि मेकर विलेज (Maker Village) देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर इनक्यूबेटर और ESDM सुविधा है।
मेकर विलेज भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक अग्रणी स्टार्टअप पहल है।