Gaofen-3-03 मिशन
चाइना एयरोस्पेस साइंस कॉरपोरेशन ने अपने लॉन्ग मार्च 4C रॉकेट पर अर्थ ऑब्ज़र्वेशन उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। Gaofen-3-03 मिशन चीन के जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से सूर्य-तुल्यकालिक निम्न-पृथ्वी कक्षा (Sun-synchronous low-Earth orbit) में लॉन्च किया गया।
- यह गाओफेन उपग्रह का 45वां प्रक्षेपण था। गाओफेन कॉन्स्टेलशन (तारामंडल) चीनी असैन्य अर्थ ऑब्ज़र्वेशन उपग्रहों की एक श्रृंखला है।
- इस तारामंडल में वर्तमान में केवल 30 से अधिक सक्रिय उपग्रह हैं।
- Gaofen-3-03 उपग्रह भी 3-अक्ष स्थिरीकरण से लैस है जो यह सुनिश्चित करता है कि उपग्रह हमेशा पृथ्वी की ओर इंगित किए जाते हैं। इसके कारण, एक व्यक्तिगत उपग्रह 4 दिनों से कम समय में पृथ्वी के हर हिस्से एक बार चक्कर लगाने में सक्षम है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)