Vaquita porpoise: इंटरनेशनल व्हेलिंग कमिशन ने क्रिटिकली एंडेंजर्ड समुद्री स्तनपायी के “विलुप्त होने की चेतावनी” जारी की
इंटरनेशनल व्हेलिंग कमिशन (International Whaling Commission: IWC) ने अपने 70 साल के इतिहास में पहली बार वैक्विटा पॉरपॉइज (vaquita porpoise) के “विलुप्त होने की चेतावनी” जारी की है।
उल्लेखनीय है कि केवल 10 वैक्विटा पोरपॉइज़ जीवित बची हैं और ये सभी कैलिफोर्निया की खाड़ी या मैक्सिको के कोर्टेज़ में हैं। वर्ष 1997 में इसकी संख्या लगभग 570 थी जो घटकर 2018 में लगभग 10 रह गई है।
वैक्विटा पॉरपॉइज-जो कि सिटासियन परिवार का जानवर है- दुनिया का सबसे छोटा और क्रिटिकली एंडेंजर्ड समुद्री स्तनपायी है।
सिटासियन (cetacean) परिवार की समुद्री स्तनधारियों में व्हेल, डॉल्फिन और पॉरपॉइज शामिल हैं।
मछली पकड़ने के लिए “गिलनेट” नामक जाल में फंसने के कारण यह विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गई है।
IWC ने कहा है कि वैक्विटा पॉरपॉइज का विलुप्त होना तय है यदि सभी गिलनेट को मछली पकड़ने के वैकल्पिक गियर से नहीं बदला जाता है।
गिलनेट जालों का उपयोग शिकारियों द्वारा टोटोबा (totoaba) का शिकार करने के लिए किया जाता है, जिसमें वैक्विटा पॉरपॉइज फंसकर मर जाती हैं। गौरतलब है कि टोटोबा भी एंडेंजर्ड मछली है जिनका शिकार चीनी चिकित्सा पद्धति में उपयोग के लिए किया जाता है।