नेट्रिन-1 (Netrin- 1)

जर्नल नेचर में प्रकाशित एक अध्ययन में, शोधकर्ताओं ने दिखाया है कि नेट्रिन-1 (Netrin- 1), जो कि विभिन्न प्रकार के कैंसर में ट्यूमर सेल द्वारा व्यक्त एक मॉलिक्यूल है, ट्यूमर कोशिकाओं में एपिथेलियल-मेसेनकाइमल ट्रांजीशन (Epithelial-Mesenchymal transition: EMT) को उत्तेजित करता है और नेट्रिन-1 को टारगेट करने वाली दवा कैंसर में EMT को अवरुद्ध करती है। .

एपिथेलियल-मेसेनकाइमल ट्रांजीशन (EMT) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा कैंसर कोशिकाएं अपने पास की कोशिकाओं से अलग हो जाती हैं और आक्रामक गुण प्राप्त कर लेती हैं।

EMT मेटास्टेस के निर्माण और कैंसर-रोधी उपचारों के प्रति प्रतिरोध के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आज तक, कैंसर में EMT को टारगेट करने वाली कोई चिकित्सा नहीं है।

शोधकर्ताओं ने पाया कि EMT प्रस्तुत करने वाली कैंसर कोशिकाएं नेट्रिन-1 और इसके रिसेप्टर UNC5B के उच्च स्तर को व्यक्त करती हैं। शोधकर्ताओं ने दिखाया है कि नेट्रिन-1 को बढ़ाने से EMT को बढ़ावा मिलता है जबकि नेट्रिन-1 को टारगेट करने से EMT में कमी आती है।

माउस मॉडल और प्रथम-मानव ट्रायल में शोधकर्ताओं ने पाया कि ह्युनाइज़्ड मोनोक्लोनल एंटीबॉडी, NP137 से नेट्रिन-1 को अवरुद्ध करने से, एपिथेलियल-मेसेनकाइमल ट्रांजीशन नामक सेलुलर परिवर्तन रुक जाता है और ट्यूमर का विकास अवरुद्ध हो जाता है।

error: Content is protected !!