रिसोर्स एफिशिएंसी और सर्कुलर इकोनॉमी (RECEIC)
संसाधन दक्षता और चक्रीय अर्थव्यवस्था उद्योग गठबंधन (Resource Efficiency and Circular Economy Industry Coalition: RECEIC) को चेन्नई में चौथे पर्यावरण और जलवायु सततता कार्य समूह और पर्यावरण और जलवायु मंत्रियों की बैठक के साथ-साथ आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया।
भारत की जी-20 की अध्यक्षता के तहत RECEIC का विचार किया गया।
यह उद्योग जगत द्वारा संचालित पहल है जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर संसाधन दक्षता और सर्कुलर इकोनॉमी के तौर-तरीकों को बढ़ावा देना है। RECEIC में 39 कंपनियां इसके संस्थापक सदस्यों के रूप में शामिल हुई हैं, जिनके मुख्यालय 11 विभिन्न देशों में स्थित हैं।
एक सहयोगी मंच के रूप में, RECEIC का लक्ष्य भागीदार उद्योगों के बीच ज्ञान आधारित साझेदारी, सर्वोत्तम तौर-तरीका की साझेदारी और टिकाऊ प्रचलनों को सुविधाजनक बनाना है।
गठबंधन के तीन मार्गदर्शक सिद्धांत हैं; बेहतर प्रभाव डालने के लिए साझेदारी, प्रौद्योगिकी सहयोग और पर्याप्त वित्त पोषण हैं।