राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (NCI)

राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (National Coal Index: NCI) ने मई 2022 की तुलना में मई 2023 में  33.8% की उल्लेखनीय गिरावट देखी है और यह  238.3 अंक से कम होकर 157.7 अंक पर आ गया है। यानी  यह वापस अपनी पूर्व स्थिति में आ गया हो जो बाजार में कोयले की मजबूत आपूर्ति को इंगित करता है।  

राष्ट्रीय कोयला सूचकांक (NCI) एक मूल्य सूचकांक है जो नोटिफाइड कीमतों, नीलामी कीमतों और आयात कीमतों सहित सभी बिक्री चैनलों से कोयले की कीमतों को जोड़ता है।

वित्तीय वर्ष 2017-18 को आधार वर्ष मानकर स्थापित, यह बाजार की गतिशीलता के एक विश्वसनीय संकेतक के रूप में कार्य करता है, जो कोयले की कीमत में उतार-चढ़ाव के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान करता है।

इसके अतिरिक्त, कोयला नीलामी पर प्रीमियम उद्योग की नब्ज को दर्शाता है, और कोयला नीलामी प्रीमियम में तेज गिरावट बाजार में कोयले की पर्याप्त उपलब्धता की पुष्टि करती है।  

error: Content is protected !!