नंबर पैनल में * चिह्न वाले करेंसी नोट वैध हैं: आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्पष्ट किया है कि नंबर पैनल में स्टार (*) चिन्ह वाले नोट वैध हैं।

आरबीआई का स्पष्टीकरण नंबर पैनल पर मौजूद स्टार (*) चिन्ह वाले बैंक नोटों की वैधता कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बनने के बाद आया है।

स्टार (*) चिन्ह को बैंकनोट के नंबर पैनल में डाला जाता है जिसका उपयोग सीरियल नंबर वाले बैंकनोटों के 100 टुकड़ों के पैकेट में दोषपूर्ण प्रिंटेड बैंकनोटों के बदले नए बैंक को इंगित करने के लिए किया जाता है।

स्टार (*) चिन्ह वाला बैंकनोट किसी भी अन्य कानूनी बैंकनोट के समान होता है, सिवाय इसके कि नंबर पैनल में प्रीफिक्स और सीरियल नंबर के बीच एक स्टार (&) चिन्ह जोड़ा जाता है।

स्टार (*) चिन्ह इस बात का संकेत है कि यह त्रुटिपूर्ण बैंक नोट की जगह फिर से प्रिंटेड वैध बैंकनोट है।

बता दें कि अगस्त 2006 तक भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए गए ताज़ा बैंक नोटों को सीरियल नंबर में प्रिंट किया गया था। 1 अगस्त 2006 को एक प्रेस विज्ञप्ति में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने कहा कि वह जल्द ही स्टार श्रृंखला के बैंक नोट जारी करेगा। इसी के बात ऐसे नोट जारी किये गए हैं।

RBI अधिनियम की धारा 25 के अनुसार, बैंक नोटों का डिज़ाइन, रूप और इस्तेमाल सामग्री ऐसी होगी जिसे केंद्रीय बोर्ड द्वारा की गई सिफारिशों पर विचार करने के बाद केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दी जाती है।

error: Content is protected !!