Export Preparedness Index 2022: तमिलनाडु का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
नीति आयोग ने भारत के राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए ‘निर्यात तैयारी सूचकांक 2022 (Export Preparedness Index: EPI)’ नामक रिपोर्ट का तीसरा संस्करण जारी किया।
इस रिपोर्ट को नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सुमन बेरी ने जारी किया। इंस्टीट्यूट फॉर कम्पटीटिवनेश के सहयोग से नीति आयोग द्वारा तैयार ‘निर्यात तैयारी इंडेक्स’ में राज्यों से भी आगे जिले स्तर पर निर्यात की जांच-परख की गई है।
निर्यात तैयारी सूचकांक 2022 (EPI): निष्कर्ष
EPI वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भारत के निर्यात कारोबार का व्यापक विश्लेषण प्रस्तुत करती है जिसमें क्षेत्र- विशेष के साथ ही जिला स्तर पर वस्तु निर्यात के रुझान भी शामिल हैं।
EPI 2022 रिपोर्ट राज्यों के प्रदर्शन का चार स्तम्भों में मूल्यांकन करती है– नीति, व्यवसायिक परिवेश, निर्यात इकोसिस्टम और निर्यात प्रदर्शन। इंडेक्स में 56 संकेतकों का इस्तेमाल किया गया है जिनसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की निर्यात मामले में राज्य व जिला दोनों स्तर पर निर्यात तैयारियों की समग्र तस्वीर सामने आ जाती है।
ये स्तम्भ आगे दस उप-स्तम्भों पर आधारित हैं- इनमें निर्यात संवर्धन नीति, संस्थागत रूपरेखा ढांचा, व्यवसायिक परिवेश, ढांचागत सुविधाएं, परिवहन कनेक्टिविटी, निर्यात सुविधाएं, व्यापार समर्थन, अनुसंधान एवं विकास अवसंरचना, निर्यात में विविधता और वृद्धि को बढ़ावा देने जैसे कदम शामिल हैं।
EPI रिपोर्ट 2022 में देखा गया है कि ज्यादातर ‘तटीय राज्यों’ ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात पूरे देश में सभी श्रेणी के राज्यों में निर्यात तैयारियों के मामले में सबसे आगे रहे हैं।
नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक 2022 में तटीय राज्यों में तमिलनाडु महाराष्ट्र और गुजरात को पीछे छोड़कर शीर्ष राज्य बन गया है।
पहाड़ी/हिमालयी राज्यों में, उत्तराखंड शीर्ष स्थान पर है। इसके बाद क्रम में हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, नागालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम हैं।
भूमि से घिरे क्षेत्रों में हरियाणा शीर्ष पर है। इसके बाद तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान का स्थान रहा।
केंद्र शासित प्रदेशों/छोटे राज्यों की श्रेणी में गोवा को पहला स्थान दिया गया।
GS TIMES UPSC PRELIMS 2024 WEEKLY CURRENT AFFAIRS TEST HINDI/ENG (50 MCQs) : CLICK HERE