FAO खाद्य मूल्य सूचकांक (FFPI)
संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन यानी FAO खाद्य मूल्य सूचकांक (FAO Food Price Index: FFPI) खाद्य वस्तुओं की एक बास्केट की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में मासिक परिवर्तन की माप है।
इसमें 2014-2016 के आधार वर्ष के आधार पर प्रत्येक खाद्य समूह के औसत निर्यात शेयरों द्वारा भारित पांच कमोडिटी समूह मूल्य सूचकांकों का औसत शामिल है।
इसमें शामिल पांच कमोडिटी समूह हैं: एफएओ अनाज मूल्य सूचकांक (Vegetable Oil Price Index), एफएओ वनस्पति तेल मूल्य सूचकांक (Cereal Price Index), एफएओ डेयरी मूल्य सूचकांक (Dairy Price Index), एफएओ मांस मूल्य सूचकांक (Meat Price Index), एफएओ चीनी मूल्य सूचकांक (Sugar Price Index)।