23वें शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन: ईरान बना नया स्थायी सदस्य
भारत के प्रधानमंत्री ने 4 जुलाई 2023 को शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation: SCO) के राष्ट्र प्रमुखों/ शासन प्रमुखों की परिषद् के 23वें सम्मेलन (23rd Summit of the SCO Council of Heads of State) की मेजबानी की।
इस सम्मेलन की थीम थी “सिक्योर” (SECURE)। SECURE का मतलब है: सिक्योरिटी, इकनोमिक डेवलपमेंट, कनेक्टिविटी, यूनिटी, सोवरेग्निटी और टेरीटोरियल इंटीग्रिटी और सम्मान और एनवायर्नमेंटल प्रोटेक्शन है। सम्मेलन की समाप्ति पर “दिल्ली घोषणा” जारी की गयी।
ईरान: SCO का नया स्थायी सदस्य
इस सम्मेलन में ईरान शंघाई सहयोग संगठन का नया स्थायी सदस्य बन गया।
ईरान के शामिल होने से पहले, SCO में आठ सदस्य देश शामिल थे: चीन, रूस, भारत, पाकिस्तान और चार मध्य एशियाई देश कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समूह का पूर्ण सदस्य बनने पर ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और ईरान के लोगों को बधाई दी। भारत ने समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में अपनी क्षमता से शिखर सम्मेलन की मेजबानी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुए शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और समूह के अन्य नेता शामिल हुए।
गौरतलब है कि SCO की स्थापना 2001 में शंघाई में एक शिखर सम्मेलन में रूस, चीन, किर्गिज़ गणराज्य, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपतियों द्वारा की गई थी। वर्ष 2017 में भारत और पाकिस्तान इसके स्थायी सदस्य बने।