iGOT कर्मयोगी मंच पर दक्षता (DAKSHTA)

युवा पेशेवरों के लिए एक नया क्यूरेटेड कलेक्शन दक्षता/DAKSHTA (Development of Attitude, Knowledge, Skill for Holistic Transformation in Administration) अब आईजीओटी कर्मयोगी मंच (iGOT Karmayogi Platform) पर उपलब्‍ध है।

सरकार में कार्यरत युवा पेशेवरों और सलाहकारों के लिए डिजाइन किया गया यह कलेक्शन (इसमें 18 पाठ्यक्रम शामिल हैं) शिक्षार्थियों को उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का प्रभावी ढंग से निर्वहन करने के लिए महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी उपलब्‍ध कराते हुए उनमें कार्यात्मक, क्षेत्र और व्यावहारिक क्षमताओं का निर्माण करना चाहता है।

वर्तमान में, नीति आयोग में 40 युवा पेशेवर और सलाहकार iGOT कर्मयोगी मंच पर पाठ्यक्रमों के इस क्यूरेटेड कलेक्श के माध्यम से चरणबद्ध रूप से प्रारंभिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

iGOT कर्मयोगी मंच सरकारी पदाधिकारियों को उनकी क्षमता निर्माण यात्रा में मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए एक व्यापक ऑनलाइन पोर्टल है। यह पोर्टल ऑनलाइन शिक्षण, योग्यता प्रबंधन, करियर प्रबंधन, विचार-विमर्श, आयोजन और नेटवर्किंग के लिए 6 कार्यरत केंद्रों को जोड़ता है।

error: Content is protected !!