भारतीय डायस्पोरा के लिए वैभव फैलोशिप कार्यक्रम
केंद्र सरकार ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अग्रणी क्षेत्रों में ज्ञान, बुद्धिमत्ता और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिए सहयोगी अनुसंधान कार्य (STEM) में भारतीय स्टीम डायस्पोरा को देश के शिक्षण और अनुसंधान एवं विकास संस्थानों के साथ जोड़ने के लिए एक नया वैभव फैलोशिप कार्यक्रम (Vaishvik Bhartiya Vaigyanik : VAIBHAV fellowships programme) की शुरूआत की है।
वैभव फैलोशिप कार्यक्रम
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा कार्यान्वित किए जाने वाले वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक (वैभव/VAIBHAV) फैलोशिप कार्यक्रम में भारतीय मूल (NRI/OCI/PIO) के उत्कृष्ट वैज्ञानिक/प्रौद्योगिकीविदों को सम्मानित किया जाएगा, जो अपने संबंधित देशों में अनुसंधान कार्यों में लगे हुए हैं।
चयनित 75 फेलो को क्वांटम प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, फार्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स, कृषि, ऊर्जा, कंप्यूटर विज्ञान और सामग्री विज्ञान सहित 18 पहचाने गए ज्ञान कार्यक्षेत्र में काम करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
वैभव फेलो सहयोग के लिए एक भारतीय संस्थान की पहचान करेंगे और एक वर्ष में दो माह और अधिकतम तीन वर्षों तक उससे संबद्ध रह सकते हैं। इस फैलोशिप में फैलोशिप अनुदान (4,00,000 रुपये प्रति माह), अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रा, आवास और आकस्मिक व्यय शामिल है।