अनाक क्राकाटोआ (Anak Krakatau) ज्वालामुखी में विस्फोट
इंडोनेशिया का अनाक क्राकाटोआ (Anak Krakatau) ज्वालामुखी 9 जून को केवल एक घंटे में दो बार फटा, जिससे ज्वालामुखी की राख हवा में 3,000 मीटर (9,843 फीट) की ऊंचाई तक फैल गई।
जावा और सुमात्रा द्वीपों के बीच इंडोनेशिया के सुंडा जलडमरूमध्य में स्थित 157 मीटर (515.09 फीट) ऊंचा अनाक क्राकाटोआ इस साल मार्च से अब तक 10 से अधिक बार फट चुका है।
बता दें कि इंडोनेशिया प्रशांत “रिंग ऑफ फायर” में स्थित है और इसमें 127 सक्रिय ज्वालामुखी हैं।
दिसंबर 2018 में अनाक क्राकाटोआ के विस्फोट ने पानी के नीचे भूस्खलन को ट्रिगर किया, जिसने सुनामी को जन्म दिया जिसमें कम से कम 430 लोग मारे गए।
अनाक क्राकाटोआ, या क्राकाटोआ का बच्चा, क्राकाटोआ ज्वालामुखी से उत्पन्न हुआ है। बता दें कि 1883 में क्राकाटोआ में विशाल विस्फोट हुआ था जिससे आये सुनामी में 36,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।