Antardrishti: आरबीआई गवर्नर ने वित्तीय समावेशन डैशबोर्ड ‘अंतरदृष्टि’ लॉन्च किया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 5 जून, 2023 को ‘अंतरदृष्टि’ (Antardrishti) नाम से एक वित्तीय समावेशन डैशबोर्ड लॉन्च किया है।

अंतरदृष्टि’ (Antardrishti) के बारे में

डैशबोर्ड, जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, प्रासंगिक डेटा रिकॉर्ड करके वित्तीय समावेशन के विकास का मूल्यांकन और ट्रैक करने के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करेगा।

यह टूल देश भर में स्थानीय स्तर पर वित्तीय सेवाओं से वंचित के स्तर  का आकलन करना भी संभव बनाएगा ताकि इसका समाधान किया जा सके। डैशबोर्ड, जो वर्तमान में RBI में आंतरिक उपयोग के लिए है, बहु-हितधारक दृष्टिकोण के माध्यम से अधिक से अधिक वित्तीय समावेशन की सुविधा प्रदान करेगा।

गौरतलब है कि रिज़र्व बैंक कई नीतिगत पहलों को शुरू करके वित्तीय समावेशन का समर्थन करता रहा है और ‘अंतरदृष्टि’ की शुरुआत इस दिशा में एक और कदम है।

बता दें कि देश में वित्तीय समावेशन के स्तर  को मापने के लिए, RBI ने 2021 में वित्तीय समावेशन (FI) सूचकांक आरम्भ किया था।

सरकार और संबंधित क्षेत्रीय विनियामकों के सहयोग से, FI-सूचकांक (FI Index) को एक पूर्ण सूचकांक के रूप में अवधारणाबद्ध किया गया था जिसमें बैंकिंग, निवेश, बीमा, डाक और पेंशन क्षेत्र पर जानकारी शामिल है।

यह सूचकांक 0 से 100 तक के एकल मूल्य में वित्तीय समावेशन के विभिन्न पहलुओं पर डेटा रिकॉर्ड करता है, जहां 0 पूर्ण वित्तीय उपेक्षा (total financial exclusion) को दर्शाता है और 100 पूर्ण वित्तीय समावेशन को दर्शाता है।

आरबीआई के अनुसार, FI Index में तीन व्यापक पैरामीटर: एक्सेस (35 प्रतिशत), यूजेज (45 प्रतिशत) और क्वालिटी  (20 प्रतिशत) शामिल हैं।

error: Content is protected !!