AIRAWAT: भारत के सुपरकंप्यूटर ‘ऐरावत’ को विश्व रैंकिंग में 75वें स्थान पर रखा गया

Supercomputer Representative image

C-DAC, पुणे में स्थापित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुपर कंप्यूटर ‘ऐरावत’ (AIRAWAT) को विश्व रैंकिंग में 75वां स्थान पर रखा गया है। जर्मनी में हुए 61वें अंतर्राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग सम्मेलन (ISC 2023) में 500 प्रमुख वैश्विक सुपरकंप्यूटिंग सूची की घोषणा की गई।

इसमें भारत को पूरे विश्व में AI सुपरकंप्यूटिंग वाले शीर्ष देशों में रखा गया है।

यह प्रणाली भारत में  राष्ट्रीय  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यक्रम के अंतर्गत स्थापित की गई है।  

ऐरावत (AIRAWAT)

‘ऐरावत’ (AIRAWAT) AI रिसर्च एनालिटिक्स और नॉलेज डिसेमिनेशन प्लेटफॉर्म (AI Research Analytics and Knowledge Dissemination Platform: AIRAWAT)  का संक्षिप्त रूप है।

यह 200 AI पेटाफ्लॉप्स मिक्स्ड प्रेसिजन पीक कम्प्यूट क्षमता की अवधारणा (PoC) से युक्त सुपर कंप्यूटर है।  

परम सिद्धि के साथ एकीकृत 200 AI पेटाफ्लॉप्स का AIRAWAT PoC 410 AI पेटाफ्लॉप्स की मिक्स्ड  प्रेसिजन की कुल चरम गणना और 8.5 पेटाफ्लॉप्स (Rmax) डबल प्रेसिजन की निरंतर गणना क्षमता देता है।

यह केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है और C-DAC, पुणे ने इसे क्रियान्वित किया है।

पीक कंप्यूट क्षमता (डबल प्रेसिजन, Rpeak) 13 पेटाफ्लॉप्स है।

ऐरावत देश के सामाजिक-आर्थिक उन्नयन में प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जनकल्याण के लिए उपलब्ध करने के  दृष्टिकोण के अनुरूप है।

फ्रंटियर: दुनिया के सबसे तेज़ सुपरकंप्यूटर

दुनिया के सबसे तेज़ सुपरकंप्यूटर का रिकॉर्ड अभी भी ओक रिज नेशनल लेबोरेटरी (ओआरएनएल) में फ्रंटियर सिस्टम के पास है, जो दुनिया का पहला एक्साफ़्लॉप ( exaflop) कंप्यूटर भी है।

error: Content is protected !!