बीएल लैकेर्टे (BL Lacertae: BL Lac)

पृथ्वी से लगभग 95 करोड़ प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित और लगभग एक शताब्दी पहले खोजे गए एक आकाशगंगा केंद्र (ब्लेज़र) बीएल लैकेर्टे (BL Lacertae: BL Lac) की चमक अधिकतम सीमा तक पहुँच गई है।

विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा वित्त पोषित रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट के रिसर्चर्स के नवीनतम अध्ययन में प्रकाशित परिणामों में कहा गया है कि BL Lac से निकलने वाली चमक 21, अगस्त 2020 को अपनी अधिकतमसीमा तक पहुंच गई थी जो इस स्रोत के बारे में एक नई खोज है।

अब कई दशकों से, सक्रिय आकाश गंगा नाभिक (गैलेक्टिक न्यूक्लियस- AGN) स्रोत, बीएल लैकेर्टे (जिसे आमतौर पर BL Lac के रूप में संदर्भित किया जाता है),  अब वैश्विक खगोल विज्ञान समुदाय के बीच अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण रुचि बना हुआ है। 

error: Content is protected !!