BeckN प्रोटोकॉल

ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स  (ONDC) भारत में डिजिटल कॉमर्स को लोकतांत्रित करने और इसे अधिक सुलभ और समावेशी बनाने के लिए अत्याधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर  का उपयोग करता है।

ONDC, BeckN प्रोटोकॉल पर आधारित एक इंटरऑपरेबल नेटवर्क है, जिस पर कोई भी शामिल हो सकता है।  

BeckN प्रोटोकॉल  विशिष्टताओं का एक सेट है जिसमें API, डेटा मॉडल, लेनदेन तंत्र और वैश्विक मानक शामिल हैं, जो डिजिटल प्लेटफॉर्म द्वारा अपनाए जाने पर विकेंद्रीकृत नेटवर्क के निर्माण को सक्षम करते हैं।

दरअसल बेकन प्रोटोकॉल ओपन सोर्स है और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को पब्लिक गुड के रूप में बनाने के लिए इकोसिस्टम अपनाने के लिए स्वतंत्र है। बेकन विकेंद्रीकृत डिजिटल इकोनॉमी इकोसिस्टम के निर्माण को सक्षम बनाता है।

error: Content is protected !!