तीसरे क्वाड राजनेता शिखर सम्मेलन 2023
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 20 मई 2023 को जापान के हिरोशिमा में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री श्री एंथनी अल्बनीस, जापान के प्रधानमंत्री श्री फुमियो किशिदा और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति श्री जोसेफ बाइडेन के साथ व्यक्तिगत उपस्थिति वाले तीसरे क्वाड राजनेता शिखर सम्मेलन (Quad Leaders’ Summit) में भाग लिया।
सम्मेलन के दौरान निम्नलिखित पहलों पर प्रगति दर्ज की गयी:
(क) स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला पहल (Clean Energy Supply Chains Initiative), जो अनुसंधान और विकास में सुविधा प्रदान करेगी और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में ऊर्जा स्रोतों में बदलाव का समर्थन करेगी। इसके अलावा, स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला के विकास पर क्षेत्र के साथ जुड़ाव का मार्गदर्शन करने के लिए स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखलाओं से जुड़े क्वाड सिद्धांतों को मंजूरी दी गई।
(ख) ‘क्वाड अवसंरचना फैलोशिप कार्यक्रम’ (Quad Infrastructure Fellowships Programme) क्षेत्र के नीति निर्माताओं और इस कार्य से जुड़े लोगों को अपने देशों में स्थायी और व्यावहारिक अवसंरचना के डिजाइन, निर्माण और प्रबंधन में समर्थन प्रदान करेगा।
(ग) महत्वपूर्ण नेटवर्कों को सुरक्षित और विविध बनाने के लिए समुद्र में केबल के डिजाइन, निर्माण, बिछाने और रखरखाव में क्वाड की सामूहिक विशेषज्ञता का लाभ उठाने के लिए ‘केबल संचार-संपर्क और सहनीयता के लिए साझेदारी।‘ (Partnership for Cable Connectivity and Resilience)
(घ) प्रशांत क्षेत्र में पहली बार पलाऊ में छोटे पैमाने पर ORAN तैनाती के लिए क्वाड समर्थन। उन्होंने खुले, सह-संचालित और सुरक्षित टेलीकॉम प्लेटफॉर्म में उद्योग निवेश का समर्थन करने के लिए ORAN सुरक्षा रिपोर्ट भी जारी की।
(च) क्वाड निवेशक नेटवर्क को रणनीतिक प्रौद्योगिकियों में निवेश की सुविधा के लिए एक निजी क्षेत्र के नेतृत्व वाले प्लेटफार्म के रूप में लॉन्च किया गया है।