चक्रवात प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन करुणा’ लॉन्च किया
चक्रवात मोचा से तबाह हुए म्यांमार की सहायता के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन करुणा’ (Operation Karuna) लॉन्च किया। राहत सामग्री लेकर भारतीय नौसेना के तीन जहाज 18 मई को यांगून पहुंचे।
म्यांमार में भारतीय राजदूत विनय कुमार ने यांगून क्षेत्र के मुख्यमंत्री को मानवीय सहायता और आपदा राहत (Humanitarian Assistance and Disaster Relief: HADR) सामग्री का पहला बैच सौंपा।
आईएनएस शिवालिक, आईएनएस कामोर्ता और आईएनएस सावित्री द्वारा 40 टन से अधिक HADR सामग्री भेजी गई, जिसमें आपातकालीन खाद्य पदार्थ, टेंट, पोर्टेबल जनरेटर, कपड़े, पानी के पंप, दवाएं, तिरपाल, स्वच्छता और सैनिटरी आइटम, व्हील चेयर, फेस मास्क आदि शामिल थे।
चौथा जहाज आईएनएस घड़ियाल भी आपातकालीन दवाओं और चिकित्सा किट सहित अधिक एचएडीआर सामग्री के साथ भेजा गया था।
सुपर साइक्लोन मोचा ने बांग्लादेश और म्यांमार में व्यापक तबाही मचाई और सैकड़ों लोगों की जान ले ली। म्यांमार में रखाइन राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ, जबकि बांग्लादेश में चक्रवात ने कॉक्स बाजार (Cox’s Bazar) में दुनिया के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर में आश्रयों को नष्ट कर दिया, जहां म्यांमार से आए दस लाख रोहिंग्या शरणार्थी रहते हैं।