सुश्री एमी ई. पोप: प्रवासन के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन (IOM) की प्रथम महिला महानिदेशक निर्वाचित हुईं
संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी “प्रवासन के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन (International Organization for Migration-IOM)”, के सदस्य देशों ने 15 मई 2023 को, IOM परिषद के 6वें विशेष सत्र के दौरान सुश्री एमी ई. पोप (Ms. Amy E. Pope) को अपना अगला महानिदेशक चुना।
सुश्री पोप IOM महानिदेशक बनने वाली पहली महिला हैं। वह अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाले पांच साल के कार्यकाल के लिए महानिदेशक का पद संभालेंगी।
वर्ष 1951 में स्थापित, इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) प्रवासन के क्षेत्र में अग्रणी अंतर-सरकारी संगठन है और इस सिद्धांत के लिए प्रतिबद्ध है कि मानवीय और व्यवस्थित प्रवास से प्रवासियों और समाज को लाभ होता है।
IOM संबंधित संगठन (elated organization) के रूप में संयुक्त राष्ट्र प्रणाली का हिस्सा है।