सेंटर फॉर प्रोसेसिंग एक्सेलरेटेड कॉरपोरेट एग्जिट (C-PACE) की स्थापना

कारपोरेट कार्य मंत्रालय (MCA) ने सेंटर फॉर प्रोसेसिंग एक्सेलरेटेड कॉरपोरेट एग्जिट (C-PACE: Centre for Processing Accelerated Corporate Exit) की स्थापना के साथ कंपनियों की समापन प्रक्रिया को केंद्रीकृत करने की दि‍शा में एक महत्‍वपूर्ण पहल की है।

C-PACE की स्थापना

C-PACE की स्थापना से रजिस्ट्री को न्‍यायसंगत बनाने के अलावा स्टेकहोल्डर्स को अधिक सार्थक डेटा की उपलब्धता के साथ-साथ रजिस्ट्री पर अनावश्‍यक समस्‍या को कम करने में सहायता मिलेगी।

C-PACE से हितधारकों को समस्‍यामुक्‍त फाइलिंग, समय पर और प्रक्रिया-बद्ध तरीके से रजिस्टर से उनकी कंपनी के नाम हटाने का भी लाभ मिलेगा।

C-PACE की स्थापना MCA द्वारा हाल ही में कारोबार करने में आसानी और कंपनियों के लिए कारोबार से आसानी से बाहर आने की दिशा में किए गए कई उपायों का हिस्सा है।

अनुच्छेद 396 की उप-धारा (1) के अंतर्गत स्थापित C-PACE संस्था का संचालन आवेदनों के प्रसंस्करण और निपटान के कार्यात्मक अधिकार क्षेत्र का प्रयोग करने के उद्देश्यों हेतु कंपनी रजिस्ट्रार (आरओसी) के माध्यम से कि‍या जाएगा ।

C-PACE कार्यालय का उद्घाटन 1 मई 2023 को निरीक्षण एवं जांच, एमसीए के निदेशक श्री आर.के. डालमिया द्वारा कि‍या गया।

error: Content is protected !!