स्वास्थ्य मंत्रालय ने सक्षम (SAKSHAM) लर्निंग मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम का शुभारंभ किया
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सक्षम/SAKSHAM-स्टिम्युलेटिंग एडवांस्ड नॉलेज फॉर सस्टेनेबल हेल्थ मैनेजमेंट (SAKSHAM: Stimulating Advanced Knowledge for Sustainable Health Management) शुरू किया है जो मंत्रालय लर्निंग मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (LMIS) है।
यह डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म राष्ट्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान नई दिल्ली द्वारा विकसित किया गया है। देश के सभी स्वास्थ्य से जुड़े पेशेवरो के लिए सक्षम ऑनलाइन प्रशिक्षण और शिक्षा प्रदान करने का एक समर्पित और एकीकृत मंच है।
यह डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के तृतीयक देखभाल से लेकर महानगरों के कॉर्पोरेट अस्पतालों तक के स्वास्थ्य पेशेवरों का समावेशी रूप से दक्षता-उन्नयन सुनिश्चित करेगा।
वर्तमान में सक्षम: LIMS 200 से अधिक नागरिक स्वास्थ्य और 100 से अधिक नैदानिक चिकित्सा को वर्चुअल माध्यम से चला रहा है।