Dawki: मेघालय में भारत और बांग्लादेश के बीच 10वें लैंडपोर्ट का उद्घाटन किया गया
भारत और बांग्लादेश के बीच 10वें लैंडपोर्ट का उद्घाटन 4 मई को मेघालय के डौकी (Dawki) में किया गया। यह लैंडपोर्ट द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देगा और दोनों देशों के बीच आना-जाना सुविधाजनक बनाएगा।
यह दोनों देशों के बीच मैत्री सम्बन्ध को मजबूत करेगा और अवसर के नए द्वार खोलेगा।
डौकी लैंडपोर्ट यात्री और कार्गो टर्मिनल भवन, गोदाम, कैंटीन, निर्यात चालकों के लिए शौचालय ब्लॉक, सीवेज उपचार संयंत्र जैसी सुविधाएं प्रदान करता है ताकि दोनों देशों के बीच लोगों की आवाजाही और व्यापार को सुविधाजनक बनाया जा सके।
डौकी लैंडपोर्ट मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 84 किलोमीटर दूर स्थित है। बांग्लादेश की ओर, यह सिलहट जिले में तमाबिल के पास है।