ISRO ने PSLV-C55/TeLEOS-2 मिशन लॉन्च किया

Image credit: ISRO

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 22 अप्रैल 2023 को अपने PSLV-C55/TeLEOS-2 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, जिसमें सिंगापुर निर्मित दो उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे गए। यह मिशन पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) की 57वीं उड़ान थी।

प्रमुख तथ्य

प्रक्षेपण यान आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में इसरो के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया।

यह अंतरिक्ष एजेंसी की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) के माध्यम से इसरो द्वारा किया गया एक ‘समर्पित वाणिज्यिक’ मिशन है।

दो उपग्रहों में से, TeLEOS-2 प्राथमिक है, और ल्यूमलाइट-4 (Lumelite-4), ‘सह-यात्री’ है। इनका वजन क्रमश: 741 किलो और 16 किलो है।

TeLEOS-2 को सिंगापुर सरकार और सिंगापुर टेक्नोलॉजीज इंजीनियरिंग लिमिटेड के बीच साझेदारी के तहत विकसित किया गया है। एक बार तैनात और संचालन के बाद, यह सिंगापुर सरकार के तहत विभिन्न एजेंसियों की उपग्रह इमेजरी आवश्यकताओं का समर्थन करेगा।

दूसरी ओर, ल्यूमलाइट-4 को इंस्टीट्यूट फॉर इंफोकॉम रिसर्च और सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा सह-विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य सिंगापुर की समुद्री सुरक्षा को बढ़ाना है।

error: Content is protected !!