PM Mitra: लखनऊ और हरदोई में पीएम मित्र पार्क का शुभारंभ
पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल सेक्टर एंड अपैरल (पीएम मित्र/PM Mitra) के अंतर्गत लखनऊ और हरदोई जिलों में 1,000 एकड़ में एकीकृत वस्त्र पार्क का शुभारंभ किया गया।
उत्तर प्रदेश में पीएम मित्र पार्क देश का पहला पार्क होगा जिसका उद्घाटन उसके पूरा होने के बाद किया जाएगा।
पीएम मित्र पार्क लखनऊ को विशेष प्रयोजन वाहन (SPV) के माध्यम से सार्वजनिक निजी भागीदारी मोड में विकसित किया जाएगा, जिसका स्वामित्व केंद्र और राज्य सरकार के पास होगा।
पीएम मित्र पार्क लखनऊ का कुल क्षेत्रफल 1,000 एकड़ होगा जिसमें 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है और इससे एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होने की उम्मीद है।
पीएम मित्र पार्क लखनऊ जिले के मलिहाबाद ब्लॉक के अटारी गांव में विकसित किया जा रहा है, जो सड़क, रेल और हवाई संपर्क से देश के प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
पार्क का निकटतम समर्पित फ्रेट कॉरिडोर और अंतर्देशीय कंटेनर डिपो कानपुर है, जो पार्क से 95 किलोमीटर की दूरी पर है।
पीएम मित्र पार्क लखनऊ में एक इनक्यूबेशन केंद्र, सामान्य प्रसंस्करण गृह, एक सामान्य प्रवाह उपचार संयंत्र और डिजाइन केंद्र और परीक्षण केंद्र जैसी अन्य वस्त्र संबंधी सुविधाएं उपलब्ध होगी।